भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह धूमधाम से हुआ
रिपोर्ट-रवि बख्शी
सहारनपुर-श्री सनातन धर्म मंदिर सभा के तत्वावधान में पंडित काशीराम व पंडित दीपक अग्निहोत्री के सानिध्य में शक्ति महिला मंडल द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ भगवान शालिग्राम जी की बारात निकाली गई
शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई ! तुलसी मैया के बरातियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया! चारों ओर आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला! बारात पटेल नगर से प्रारंभ होकर नगर की परिक्रमा करते हुए सनातन धर्म मंदिर सुभाष नगर में पहुंची! इस दौरान बारात में श्रद्धालु जमकर नाचें! मंदिर में शालिनी चावला, मालती व सुमन पट पटिया ने भजनों की प्रस्तुति दी! निधि अरोरा, संजय अरोड़ा,रुचि अरोड़ा, शिवम अरोड़ा ने कन्यादान किया! सभी महिलाओं ने घर में धन-धान्य सुख शांति के लिए तुलसी विवाह में भाग लिया
0 टिप्पणियाँ