भारतीय किसान यूनियन मण्ढ़ार के किसानों ने मासिक बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर की चर्चा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन मण्ढ़ार के किसानों ने कलेक्ट्रट परिसर में मासिक बैठक कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा
भारतीय किसान यूनियन मण्ढ़ार के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी प्रदीप नंबरदार ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि रवि की फसल की बुवाई का समय चल रहा है डीएपी व यूरिया खाद आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए कुछ मिलो पर गत सत्र का गन्ना भुगतान बकाया है बकाया धनराशि का भुगतान मय ब्याज शीघ्र से शीघ्र कराया जाए ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर स्मार्ट मीटर ना थोपा जाए बिजली दर हरियाणा व दिल्ली की भाति यू०पी० में भी लागू की जाए और अवारा यशुओ से भी निजात दिलाई जाए किसान या मजदूर की खेत में कार्य करते समय किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर परिवार को पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मगन सिंह,चौधरी प्रमोद, अनिल राणा,आदेश ,दिनेश कुमार,राजपाल विकास,जगबीर,सुरेश पाल, सेठपाल सिंह आदि किसान मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ