Ticker

6/recent/ticker-posts

उर्दू दिवस के रूप में मनाया गया इकबाल का जन्मदिवस

 उर्दू दिवस के रूप में मनाया गया इकबाल का जन्मदिवस

पब्लिक गर्ल्स इंटर कालेज में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-पब्लिक गर्ल्स इंटर कालेज में विश्व प्रसिद्ध शायर अल्लामा इकबाल की जयंती उर्दू दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में अल्लामा इकबाल के जीवन और साहित्यिक सेवाओं पर रोशनी डाली गई साथ ही उर्दू जुबान को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।

रविवार को स्कूल परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में छात्रा रजिया, हाजरा, बुशरा और अशरा ने नज्म और सालेहा, बुशरा व आफिया ने नात ए पाक पेश की। कक्षा नौ की छात्रा हमीदा ने उर्दू दिवस और अल्लामा इकबाल की सेवाओं पर भाषण दिया। नशरा, सानिया, बुशरा और आफिया ने सुंदर कलाम पेश किए। प्रधानाचार्या सबा हसीब सिद्दीकी ने कहा कि उर्दू हमारी तहजीब और संस्कृति की पहचान है। हमें इसके संरक्षण और प्रसार के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। हर वर्ष नौ नवंबर को अल्लामा इकबाल की जयंती के मौके पर उर्दू दिवस मनाने का उद्देश्य यही है कि हम उर्दू भाषा की तरक्की और हिफाजत के लिए अपने इरादे मजबूत करें। नई पीढ़ी को उर्दू लिपि को अपनाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन जैबा और रुबीना ने किया। फहमीना, शहाना, शबाना जकी, शाकिरा, रूबी, अरशी समेत स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नकुड़ पुलिस ने मा0 न्यायालय के आदेशानुसार जेल मे निरूद्ध अभियुक्त को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस किया बरामद