इस्लामिया इंटर कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-इस्लामिया इंटर कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया। इसमें विद्यार्थियों को स्काउट गाइड की विभिन्न विधियों का प्रशिक्षण दिया गया।
समापन अवसर पर शिविर संचालक राजपाल सिंह पुंडीर व स्काउट मास्टर जाहिद अख्तर ने कहा कि इस प्रकार के स्काउट व गाइड शिविरों के माध्यम से छात्र-छात्राएं आपातकाल की स्थिति में अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा करने योग्य बनते हैं। इनमें देश के लिए उच्च कोटि के नागरिक तैयार किए जाते हैं। अंतिम दिन छात्रों को राजपाल सिंह पुंडीर, जाहिद अख्तर, गाईड कैप्टन वंशिका पुंडीर व फरहाना परवीन ने छात्रों को प्रतिज्ञा, नियम सिद्धांत, स्काउट गाइड चिंह, सैल्यूट, बांया हाथ मिलाना, वर्दी का उचित प्रयोग, राष्ट्रीय एवं विभिन्न प्रकार के ध्वजों की जानकारी समेत विभिन्न विधियों का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर औसाफ आलम, दीपक कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य अरशद जमां, यामीन खां, मनोज चौहान, गुलाम जहां आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ