Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री भूतेश्वर इंटर कॉलेज ग्राउंड में खिलाड़ियों ने भारतीय महिला टीम की जीत के लिए की प्रार्थना

श्री भूतेश्वर इंटर कॉलेज ग्राउंड में खिलाड़ियों ने भारतीय महिला टीम की जीत के लिए की प्रार्थना 

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच होने वाले इस निर्णायक मैच से पहले एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की ओर से श्री भूतेश्वर इंटर कॉलेज ग्राउंड में भारतीय महिला टीम के समर्थन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी आयु वर्ग के क्रिकेट खिलाड़ी भारतीय ध्वज लेकर मैदान पर एकत्र हुए और टीम इंडिया के पक्ष में जोशीले नारे लगाए। खिलाड़ियों ने भारतीय महिला टीम की जीत के लिए प्रार्थना की और कहा कि यह मैच पूरे देश के लिए गौरव का क्षण बनेगा।इस मौके पर एसबीबीए क्रिकेट अकादमी के कोच राजीव गोयल टप्पू ने कहा कि भारतीय महिला टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और आज के फाइनल में भी जीत दर्ज कर देश का नाम रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवा खिलाड़ियों में देशभक्ति और खेल के प्रति समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।इस दौरान एसबीबीए क्रिकेट अकादमी के सदस्य रणधीर कपूर, मृदुल गर्ग, अमित कौशिक, अमन, युवांश, यशधीर, कैफ, मोहित, रंजित, अक्षत, दिबांग, समीर, अहमद आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भगवान शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक विधि-विधान के साथ अत्यंत हर्षोल्लास से कराया संपन्न