Ticker

6/recent/ticker-posts

स्काउट गाइड शिविर में दिया विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण

स्काउट गाइड शिविर में दिया विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण

इस्लामिया डिग्री कालेज में चल रहा पांच दिवसीय शिविर हुआ संपन्न

भारत समीर चौधरी

देवबंद - इस्लामिया डिग्री कालेज में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में चल रहा पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर शनिवार को संपन्न हुआ। शिविर में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण लिया।

भारत स्काउट्स गाइड एसोसिएशन के सचिव डा. मनोज सिंधी ने स्काउट गाइड के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। कालेज प्राचार्य डा. वकील अहमद ने कहा कि यह शिविर अनुशासन, सेवा भाव और आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देते है। शिविर में दल नायक बबलू कुमार और शगुफ्ता ने विद्यार्थियों को बिना माचिस के आग जलाना, टेंट लगाना, प्रतिज्ञा, नियम, सेल्यूट, गांठ बंधन समेत विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया। विभागाध्यक्ष डा. फखरुद्दीन, प्रवीण यादव, वंदना, मुजम्मिल कमर, सुमित कुमार, डा. वाजिद खान, रुबीना, मोहम्मद गुफरान, राजवीर, निकेतन, वैशाली, अंजलि, वर्षा, मुकुंद गोयल, अर्शी, अनुष्का, नेहा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत से भाजपाई गदगद, जश्र मनाया