Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत से भाजपाई गदगद, जश्र मनाया

 बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत से भाजपाई गदगद, जश्र मनाया

आतिशबाजी कर मिठाई बांटी, जीत को बताया पीएम मोदी के नेतृत्व का परिणाम

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद -बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत से गदगद भाजपाइयों ने जमकर जश्र मनाया। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी और इस जीत को पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम बताया।

भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों के बीच कार्यकर्ता सुभाष चौक पर पहुंचे और जमकर जश्र मनाया। अरुण गुप्ता ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके नेतृत्व में एनडीए गठबंधन पर भरोसा जताया है। यह 2014 के बाद देश में आए परिवर्तन और सेवा भाव से किए जाने वाले राजनैतिक कार्यों की जीत है। वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश गांगुली ने इसे गांव, गरीब, मजदूर, किसान और विकास के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जीत बताया। कहा कि चुनाव के दौरान विपक्षियों द्वारा जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने भ्रामक प्रचार को नकारते हुए एनडीए को चुनने का काम किया। विवेक तायल, विशाल गर्ग आदि ने भी विचार रखें। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत से भाजपाई गदगद, जश्र मनाया