Ticker

6/recent/ticker-posts

मृतक के गले पर रस्सी के गहरे निशान, स्वजन ने बताया हत्या, तहरीर दी

 मृतक के गले पर रस्सी के गहरे निशान, स्वजन ने बताया हत्या, तहरीर दी

हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-फोटोग्राफी का काम करने वाले सराय मालियान निवासी युवक का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के गले पर रस्सी के गहरे निशान थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन ने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। युवक की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

सराय मालियान मुहल्ला निवासी दिनेश कुमार का 21 वर्षीय पुत्र आकाश विवाह समारोह व अन्य आयोजनों में फोटोग्राफी करने का काम करता था। शनिवार देर शाम किसी कार्यक्रम की फोटोग्राफी करने की बात कहते हुए वह घर से निकला था। सुबह तक भी जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान स्वजन जब अपने खेत में पहुंचे तो आकाश का शव अमरूद के पेड़ के सहारे खड़ा दिखाई दिया। इसे देख स्वजन में चीख पुकार मच गई। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंच मौके का मुआयना किया और लोगों से पूछताछ की। मृतक के पिता दिनेश कुमार ने कहा कि उसके बेटे के गले पर रस्सी के गहरे निशान से साफ होता है कि उसके बेटे की गला घोट कर हत्या की गई और बाद में शव खेत में पेड़ के सहारे खड़ा कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर मिल गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता लग सकेगा। पुलिस हत्या और आत्महत्या समेत सभी पहलुओं की गंभीरता के साथ जांच कर रही है। मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रुहानियत की अविरल धारा 78वां निरंकारी संत समागम