दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने वालों की जल्द हो गिरफ्तारी, घर वाले पहुंचे कोतवाली, पुलिस ने दिया आश्वासन
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद - एक सप्ताह पूर्व महतौली गांव में हुई विवाहिता की मौत के मामले में स्वजन रविवार को कोतवाली पहुंचे और आरोपित ससुरालियों की गिरफ्तारी की मांग रखी। पुलिस ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
रविवार को इमलिया गांव निवासी विनोद परिवारजन के साथ कोतवाली पहुंचा और पुलिस से बेटी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। विनोद ने कहा कि उसकी बेटी सपना का विवाह कुछ साल पहले गांव महतौली निवासी आशीष के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराली उसकी पुत्री को अतिरिक्त दहेज के लिए परेशान करते थे। काफी समय से बेटी को दो लाख रुपये और पल्सर बाइक लाने के लिए कहा जा रहा था। जब उसने असमर्थता जताई तो आरोप है कि 24 अक्टूबर को बेटी सपना को जहर देकर मार दिया गया। उनकी तहरीर पर पुलिस ने पति आशीष समेत सास व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जो भी आरोपित होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
0 टिप्पणियाँ