देवबंद त्रिवेणी चीनी मिल की चिमनियों ने उगला धुआं
राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने केन में डाला गन्ना
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद -त्रिवेणी चीनी मिल के पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ रविवार को विधि विधान से हुआ। मिल में सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे किसानों को सम्मानित किया गया।
पंडित सच्चिदानंद भट्ट और आचार्य शांतनु महाराज ने पूजा अर्चना संपन्न कराई। मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह, मिल उपाध्यक्ष पुष्कर मिश्र और जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार आदि ने मिल की चेन में गन्ना डालकर नवीन पेराई सत्र शुरू कराया। इस दौरान चीनी मिल में पहली गन्ना बुग्गी लेकर पहुंचे किसान नवीन चौधरी और ट्रैक्टर-ट्राली लेकर आए किसान ऋषिपाल सिंह को सम्मानित किया गया। उपाध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने किसानों से आह्वान किया कि वह पर्ची प्राप्त होने के बाद ही गन्ना कटाई करें। साथ ही अपना संपूर्ण गन्ना भी मिल में आपूर्ति करें। ताजा, साफ, जड़-पत्ती रहित गन्ना मिल में आपूर्ति करें, जिससे कि बेहतर रिकवरी और समय पर भुगतान सुनिश्चित हो सके। इस दौरान गन्ना समिति अध्यक्ष डा. उपेंद्र सिंह, सचिव इंद्रमणि पांडेय, भारतीय किसान संघ के प्रदेश संयोजक श्यामवीर त्यागी, वरिष्ठ गन्ना अधिकारी चौ. सेठपाल सिंह, तितावी गन्ना समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह, प्रविंदर चौधरी, शिवराज सिंह रोड व चौधरी राजपाल सिंह समेत काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ