Ticker

6/recent/ticker-posts

दो कन्याओं का विवाह आयोजित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना

दो कन्याओं का विवाह आयोजित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना 

रिपोर्ट एसडी गौतम 

सहारनपुर-संत शिरोमणि गुरु रविदास सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा गांव छिदबना में दो कन्याओं का विवाह कराकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। 

जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष सोनू कुमार टपरी व आचार्य गुलशन दास ने बताया कि सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज की प्रेरणा से ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित हो रहे  समिति द्वारा समय समय पर इस प्रकार के सामाजिक व धार्मिक कार्य किए जाते रहे है जिनसे समाज में एक दिशा प्रदान हो सके। शादी समारोह में पहुंचे चेयरमैन कुलदीप बालियान, पूर्व डायरेक्टर एड. एनपी आनंद, समाजसेवी अजब सिंह, सपा नेत्री ममता चौधरी व समाजसेवी संजीव नौटियाल एडवोकेट ने संयुक्त रूप से कहा कि समाज में इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम करने से एक नई चेतना आती है उन्होंने समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि इंसानियत से बड़ी कोई सेवा नहीं है और इस वैवाहिक कार्यक्रम के लिए पूरी समिति बधाई की पात्र है। कार्यक्रम का संचालन एसडी गौतम पत्रकार ने किया। वैवाहिक समारोह में आए सभी अतिथियों का पटका पहनाकर तथा सतगुरु रविदास जी महाराज व बाबासाहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय के पुत्र अभिरूप राय ने नवविवाहित जोडो को आशीर्वाद देते हुए सभी से सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। इस अवसर पर शगुन व नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान महात्मा सतीश दास, महात्मा तेजस्वी दास उर्फ तारादास, कांग्रेस नेता भागमल सिंह, रॉबिन गौतम, प्रवेश सिद्धार्थ, रजनीश कुमार, विजय कुमार, प्रवीण प्रधान, अजीत सिंह, प्रेमसिंह, सोनित दास, मेनपाल, आशीष दास, मोनूमीर, गुरविंदर, हिमांशु, नाथीराम, गौरव कटारिया, शीतल डहरवाल, चंद्रपाल प्रजापति, रामकुमार, दुर्गासागर, गोविंद कुमार, सुरेंद्र कुमार, रजनीश, डॉ. सोनू पालीवाल, सत्यम, रोहन, शिवम्, कर्मवीर व शुभम डहरवाल समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद से रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भगवान शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक विधि-विधान के साथ अत्यंत हर्षोल्लास से कराया संपन्न