नेशनल मेडिकल कॉलेज सहारनपुर में इंटर-स्टेट मेडिकल क्विज प्रतियोगिता संपन्न
डॉ.असलम ने दी नई चिकित्सीय जानकारी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-:नेशनल मेडिकल कॉलेज, सहारनपुर में आयोजित इंटर-स्टेट मेडिकल क्विज प्रतियोगिता में उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से आए चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने तत्काल मेडिकल चार्ट प्रस्तुत कर उसका व्यावहारिक विश्लेषण एन.एम.सी. के विशेषज्ञ स्टाफ को प्रदर्शित किया।
इस प्रतियोगिता में डॉ. कुमारी आंचल (भटिंडा) ने प्रथम स्थान, डॉ. मंदीप सिंह (उत्तर प्रदेश) ने द्वितीय स्थान, और डॉ. एस. के. सैनी (उत्तराखंड) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ज्वाइंट हेल्थ डायरेक्टर एवं पूर्व सीएमओ डॉ. गुरबख्श लाल पाहुजा ने की। निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सफीना तबस्सुम (आई पॉइंट), प्राचार्य डॉ. असलम, डॉ. एस. पी. सिंह और डॉ. भरत सिंह शामिल रहे, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों से प्रश्नोत्तर कर चार्ट्स का सूक्ष्म निरीक्षण किया।अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. असलम ने घोषणा की कि अब एन.एम.सी. कॉलेज के छात्र-छात्राएं विदेशों में भी रोजगार के लिए आवेदन कर सकेंगे, क्योंकि वर्ल्ड स्किल काउंसिल, लंदन द्वारा एन.एम.सी. के विद्यार्थियों को रजिस्टर्ड प्रमाणपत्र एवं वीज़ा कार्ड प्रदान किया जाएगा। यह पहल भारतीय युवाओं को वैश्विक मंच पर अवसर प्रदान कर भारत को “स्पिरिचुअल वर्ल्ड गुरु” बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगी।कार्यक्रम के समापन पर डॉ. असलम द्वारा सभी चिकित्सकों को कॉलेज की डायरी और 2026 का कैलेंडर वितरित किए गए।

0 टिप्पणियाँ