Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम ने की बडे़ बकायादारों पर ताबड़तोड़ सीलिंग की कार्रवाई

निगम ने की बडे़ बकायादारों पर ताबड़तोड़ सीलिंग की कार्रवाई 

महावीर कॉलोनी में दूरभाष केंद्र के भवन सहित 20 दुकानों को किया सील

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम की राजस्व टीम ने आज बड़े बकायादारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए महावीर कॉलोनी स्थित दूरभाष केंद्र के भवन सहित करीब बीस दुकानों एवं भवनों को सील कर दिया। सील की कार्रवाई से बचने के लिए कुछ बकायादारों ने मौके पर ही करीब सात लाख रुपये जमा कराए।

कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी ने बताया कि नगरायुक्त द्वारा बकाया वसूली की समीक्षा करते हुए बडे़ बकायादारों पर कुर्की व सीलिंग की कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन्हीं आदेशों के अनुपालन मंे आज निगम के राजस्व विभाग की टीम ने शहर  के अनेक क्षेत्रों में बडे़ बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 20 दुकानों एवं भवनों को सील कर दिया। महावीर कॉलोनी स्थित दूरभाष केंद्र जिस प्राइवेट भवन में स्थापित है उस भवन स्वामी पर 7 लाख 68 हजार 44 रुपये बकाया चला आ रहा था। नोटिस व डिमांड नोटिस भेजने के बाद भी बकाया जमा न कराने पर आज उक्त भवन को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि महावीर कॉलोनी ताहिर गॉर्डन निवासी तारिक पर ढाई लाख रुपये से अधिक बकाया होने के कारण उनका भवन भी सील किया गया है। कमेला कॉलोनी निवासी मसरुर की ओर सवा दो लाख रुपये से अधिक बकाया था, इसके अलावा पार्श्वनाथ प्लाजा स्थित पांचों दुकानों पर अलग-अलग 67 हजार 558 रुपये यानि कुल करीब सवा तीन लाख रुपये बकाया था, इन सबको भी बकाया जमा न कराने पर सील कर दिया गया है। मौहल्ला मुफ्ती में भी मौ. ताहिर की दो दुकानों को सील किया गया है। जबकि मौ.मुबारिक शाह, सड़क दूधली व वालिया काम्पलेक्स में अनेक भवन स्वामियों द्वारा मौके पर ही बकाया किराया जमा कराकर अपने भवनों को सील की कार्रवाई से बचा लिया गया। कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि बकायेदारों के खिलाफ वसूली के लिए कुर्की व सीलिंग की कार्रवाई में और तेजी लायी जायेगी। उन्होंने बकायादारों से अपील की है कि वे शीघ्र अपना बकाया जमा करा कर सीलिंग की कार्रवाई से बचें। कार्रवाई करने वाली निगम की राजस्व टीम में कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी, कर अधीक्षक सुधीर शर्मा, आशुतोष गुप्ता, कर निरीक्षक सुशील, जीशान, राजेंद्र व लोकेश तथा टीसी नदीम, सलीम, नरेश धारिया व प्रवर्तन दल के जवान शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन से राष्ट्रीय एकता तथा सामाजिक सौहार्द की प्रेरणा मिलती है -श्री केशव प्रसाद मौर्य