Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतू मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का हुआ आयोजन

प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतू मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का हुआ आयोजन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-अमेठी में होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतू आयोजित हुए मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। चयन ट्रायल में खिलाड़ियों का चयन जिला हैण्डबाल संघ सहारनपुर के सचिव डॉ. अशोक कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। 

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 24 नवम्बर, 2025 तक अमेठी में किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभाग हेतु मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। चयन ट्रायल का आयोजन राहुल चोपडा क्रीडाधिकारी के दिशा निर्देशन में प्रवीन कुमार सहायक प्रशिक्षक (बॉक्सिंग) की देख-रेख में सम्पन्न किया गया। मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में अंकुश सैनी, उज्जवल चौधरी, लक्की पंवार, लक्षय (सहारनपुर), दानिश, दीपक, सुमित चौहान, फारूख, उजैफ, मो0 मुस्तफा (शामली), शौर्य कुमार, वंशित कुमार (मु0नगर) का चयन किया गया जबकि आरक्षित खिलाड़ियों मे दीपक स्टीनवाल (शामली), अर्शदीप चौधरी, मयंक पंवार, सरज चौधरी (सहारनपुर) का चयन किया गया। मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाडियों का चयन जिला हैण्डबाल संघ सहारनपुर के सचिव डॉ. अशोक कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर लाल धर्मेन्द्र प्रताप, रविकान्त धीमान, सुप्रिया रानी आदि उपस्थित रहे। मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में चयनित खिलाडी 21 से 24 नवम्बर, 2025 तक अमेठी में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने भाजपा महानगर संयोजक शिवांग तलवार से की महत्वपूर्ण चर्चा