जमीयत उलेमा ए हिन्द के ज़िला उपाध्यक्ष हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी व शारिक अंसारी एडवोकेट ने भरे लोगों के एस आई फार्म।कहा इसमें घबराने की कोई बात नहीं
रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-जमीयत उलेमा ए हिन्द के ज़िला उपाध्यक्ष हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी व शारिक अंसारी एडवोकेट ने पहल करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के एसआईआर फार्म भरे और ग्रामीणों को फार्म भरने का तरीक़ा सिखाते हुए लोगों को जागरूक किया।
जमीयत उलेमा ए हिन्द के ज़िला उपाध्यक्ष हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी व एडवोकेट,वरिष्ठ समाजसेवी शारिक अंसारी ने बड़ी पहल करते हुए क्षेत्र के ग्राम चर्रोह,अमरपुर के ग्रामीणों व पीरबनी कॉलोनी के लोगों के बीच पहुँच कर केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे एस आई आर के बीएलओ द्वारा दिए गए फार्मों को ग्रामीणों से डिटेल लेकर भरा।हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी ने कहा कि एसआईआर को लेकर घबराने की ज़रूरत नहीं है।बीएलओ द्वारा दिए गए फार्म को आराम से भरें।फार्म में माँगे गए विवरण को फार्म में साफ़ लफ़्ज़ों में भरें और फार्म भरने के बाद दोबारा चेक करें।स्वयं संतुष्ट होने के बाद फार्म बीएलओ के पास जमा करा दें और रसीद प्राप्त कर लें।शारिक अंसारी एडवोकेट ने कहा कि फिलहाल फार्म के साथ कोई दस्तावेज़ जमा नही कराने हैं।वर्ष 2003 की मतदाता सूची के अनुसार फार्म भरा जाएगा।इसमें यदि कोई समस्या आए तो हमसे संपर्क करें।इस दौरान हाफ़िज़ दिलशाद,सादिक,डॉ शाहबाज अंसारी,हाजी इमरान आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ