23 दिसम्बर को चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सरकार सार्वजनिक अवकाश घोषित करे- चौ नीरपाल सिंह
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता 23 दिसम्बर को चौधरी साहब की जयंती पर किसानों को ओर साथ ही खेलो में प्रतिभा दिखाने वाली बेटियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
हकीक़त नगर कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की गई कि 23 दिसम्बर को चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश किया जाना चाहिए। बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जैसे महान आदर्श पुरुष की विचार धारा जन जन तक पहुंचे इसके लिए राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता 23 दिसम्बर को चौधरी साहब की जयंती पर हसनपुर चुंगी से लेकर दिल्ली रोड,कोर्ट रोड,घंटाघर होते हुए चौधरी चरण सिंह चौक (अस्पताल चौक) तक पद यात्रा निकालेंगे।हमारा उद्देश्य चौधरी साहब की विचारधारा जन जन तक पहुंचे खासतौर से युवाओं को हम प्रेरणा देना चाहते हैं जागरूक करना चाहते हैं कि आप नशे को आगे नशे की तरफ ना पड़े चौधरी साहब के आदर्शों को अपने उनकी नीतियों पर चले और आगे बढ़े इस देश को भी आगे बढ़े खुद भी आगे बढ़े यह हमारा में उद्देश्य रहेगा इस दौरान किसानों को सम्मानित किया जाएगा साथ साथ ही खेलो में प्रतिभा दिखाने वाली बेटियों को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष रिंकू सोनकर, महानगर अध्यक्ष अरविंद मलिक, चौ जगपाल नवादा,लल्लन सिंह,रामपाल सिंह,उसंदर सिंह,कमल सोनकर,राहुल, शहजाद आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ