एमएनएलपी करेंगे गत दो वर्ष में जारी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों की जांच
नगरायुक्त ने किया संशोधित आदेश जारी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- पिछले दो वर्षो में जारी किये गए समस्त जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्रों, आवेदन सम्बंधी पत्रावलियों और उनकी जांच प्रक्रिया, पंजीकरण रजिस्टर आदि अनुभाग से सम्बंधित समस्त अभिलेखों की जांच निगम के मुख्य नगर लेखा परीक्षक द्वारा की जायेगी। नगरायुक्त ने यह आदेश जारी करते हुए उन्हें जांच रिपोर्ट 15 दिन में देने के निर्देश दिए है।
नगरायुक्त शिपू गिरि ने बताया कि यदि प्रमाण पत्रों को निर्गत किये जाने की जांच में कोई गड़बड़ी पायी गयी तो दोषी कोई भी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में अनावश्क देरी व परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं। महापौर डॉ. अजय कुमार द्वारा गत सप्ताह जन्म-मृत्यु पंजीकरण विभाग के आकस्मिक निरीक्षण के सम्बंध में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों के संदर्भ में नगरायुक्त शिपू गिरि द्वारा जारी किये गए जांच आदेश को नगरायुक्त ने संशोधित किया है। अपर नगरायुक्त प्रथम की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्य जांच समिति में अपर नगरायुक्त के साथ लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी सदस्य/सचिव व कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह सदस्य होंगे। जांच समिति निर्धारित समय में अपनी जांच आख्या देगी। पहले जांच समिति में मुख्य नगर लेखा परीक्षक सच्चिदानंद त्रिपाठी को भी शामिल किया गया था लेकिन अब उन्हें उक्त जांच समिति से अलग कर अभिलेखों की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। नगरायुक्त ने अपने संशोधित आदेश में अब मुख्य नगर लेखा परीक्षक सच्चिदानंद त्रिपाठी को पिछले दो वर्षो में जारी किये गए समस्त जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्रों, आवेदन सम्बंधी पत्रावलियों और उनकी जांच प्रक्रिया, पंजीकरण रजिस्टर आदि अनुभाग से सम्बंधित समस्त अभिलेखों की जांच सौंपी है।
0 टिप्पणियाँ