घर में घुसकर मारपीट में तीन घायल, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसियों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार रामशरण अपने घर में परिवार के साथ बैठा हुआ था कि पड़ोसी शिवकुमार की पत्नी अकारण ही गाली गलौच करने लगी तो प्रार्थी की पत्नी राज्जो ने विरोध जता दिया जिससे गुस्साए राजकिशोर ने अपने पुत्रों पिंटू व रॉबिन तथा पंकज व पिंटू पुत्रगण शिवकुमार के साथ मिलकर घर में घुसकर मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसमें प्रार्थी की पुत्री विशाखा गम्भीर रूप से तथा पत्नी राज्जो व पुत्री वसुंधरा को भी चोट आई है। पीड़ित रामशरण ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई हैं। थाना प्रभारी राजकुमार चौहान ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है जिसमें मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ