नगरायुक्त ने रैन बसेरों में देखी व्यवस्थाएं, दिए निर्देश
लोग रजाइयों में दुबके थे और नगरायुक्त रैन बसेरो में कर रहे थे व्यवस्थाओं का निरीक्षण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- जब लोग रात करीब साढे़ दस बजे ठंड से सिकुडकर रजाइयों में दुबके थे नगरायुक्त शिपू गिरि निगम द्वारा संचालित स्थायी व अस्थायी रैन बसेरों का निरीक्षण करते हुए उनमें ठहरे लोगों का हाल जान रहे थे। उन्होंने व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया।
नगरायुक्त मंगलवार की रात करीब साढे़ दस बजे सहायक नगरायुक्त एवं रैन बसेरों के प्रभारी जे पी यादव के साथ जनमंच परिसर स्थित रैन बसेरे में पहुंचे। उन्होंने वहां ठहरे लोगों के लिए गरम व ठंडे पेयजल की उपलब्धता, हीटर, कंबल, बैडशीट, और शौचालयों आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों तथा साफ सफाई का भी निरीक्षण किया। नगरायुक्त ने जनमंच के पीछे बनाये गए अस्थायी रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां ठहरे लोगों से भी बात करते हुए जानकारी ली कि उन्हें कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है। नगरायुक्त ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को ठंड से बचाने के लिए कहीं कोई कोताही न बरती जाए। नगरायुक्त ने सहायक नगरायुक्त को स्पष्ट कहा कि रात में सड़क पर खुले आसमान के नीचे कोई व्यक्ति न रहने पाए। उन्होंने शहर के पुलों एव सड़क किनारे रह रहे लोगों को रैन बसेरों तक लाने के लिए दो ई-रिक्शाओं की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। रैन बसेरे के बाहर मेन होल का खराब ढक्कन बदलवाने को भी कहा। नगरायुक्त ने कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह व सड़क पर रात बिताने वाले लोगों को उठाकर रैन बसेरों में लाने वाले निगम के कर्मचारियों से भी जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई असामाजिक तत्व रैन बसेर पर शराब पीकर उत्पात न मचाये इसके लिए पुलिस मोबाइल पार्टी की भी पुलिसिंग होती रहे।
0 टिप्पणियाँ