विशाल भारतीय मॉर्डन स्कूल में लगा चाइल्ड हैल्थ चैकअप कैंप
जामिया तिब्बिया देवबंद द्वारा लगाया गया कैंप, 140 बच्चों की हुई जांच
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-सर्दी के मौसम में स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं बीमारियों से बचने हेतु जागरूक करने के लिए जामिया तिब्बिया देवबंद की ओर से गांव हाशिमपुरा स्थित विशाल भारतीय मॉर्डन पब्लिक स्कूल में चाइल्ड हैल्थ चैकअप कैंप लगाया गया। चिकित्सकों की टीम ने 140 बच्चों का की जांच कर उन्हें दवाइयां दी।
जामिया तिब्बिया के अमराज़ ए अतफाल विभाग की ओर से आयोजित हुए चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों की टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारियों और उनके बचाव के बारे में बताया। अस्पताल के प्रबंधक डा. अनवर सईद ने बताया कि एनसीआईएसएम नई दिल्ली एवं क्यूसीआई0 नई दिल्ली कि ओर से यह निर्देश है कि आयुर्वेदिक तथा यूनानी कालेज द्वारा बच्चों के हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया जाए। स्कूल की प्रधानाचार्या मधु शर्मा ने कहा कि जामिया तिब्बिया अस्पताल द्वारा उठाया गया यह कदम बेसद सराहनीय है। इस तरह के हेल्थ कैम्प समय-समय पर स्कूलों में लगाने चाहिए जिससे बच्चों के स्वास्थ की जानकारी उनके माता पिता और स्कूल को मिलती रहे। इस दौरान डा. अहतशामुल हक, डा. जुवेरिया, आयशा मुसर्रत, मिस्बा नईम, सारा इब्राहीम, अरीबा, रिफत जहां, राधा रानी, आशा शर्मा, रेखा, सीमा, पूजा, योगिता, सरोज, ऊषा धीमान, सविता शर्मा, सुनीता धीमान आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ