विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू तोमर ने दिया एसडीएम को ज्ञापन
समस्याओं के तवरित समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-भारतीय किसान यूनियन तोमर ने क्षेत्रक की विभिन्न समस्याओं से संबंधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम देवबंद को सौंपा।
ज्ञापन में सभी समस्याओं का तवरित समाधान कराए जाने की मांग की गई है। संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी के नेतृत्व में एसडीएम युवराज सिंह को दिए गए ज्ञापन में हादसे का कारण बन रहे ओवर लोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन में नागल शुगर मिल से किसानों का बकाया दिलाने, बस स्टैंड पर बिजली व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, बढ़ेडी कोली और बसेड़ा गांव के तालाबों की पैमाइश कर उनकी साफ-सफाई कराए जाने, नागल बस स्टैंड पर बने अवैध टेंपो स्टैंड और अतिक्रमण कर लगाई गई रेहडिय़ों को हटवाए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि सभी समस्याओं का तवरित समाधान न हुआ तो संगठन एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में मोहित गोयल, रजनीश गुप्ता, नीरज राणा, डा. आजाद, अथर नकवी, सौरभ त्यागी, अमजद, अनुज चौधरी, मुजीबुर्रहमान, सुशील चौधरी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ