भारतीय किसान यूनियन आंदोलनकारी के किसानों ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-बड़े वाहन ओवर लोड ट्रक कोलकी टोल बचाने के चक्कर में गांव बालियाखेडी के अंदर से होकर गुजरने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन आंदोलनकारी के किसानों ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने कहा कि कोलकी टोल बचाने के लिए बड़े वाहन ओवर लोड ट्रक हाईवे से उत्तर कर गाँव बलियाखेडी के अन्दर से होकर गुजरते हैं जिस कारण कई बार दुर्घटना हो चुकी है, सड़क छोटी होने के कारण ट्रक से छोटे वाहनों का बचना मुश्किल हो जाता जो हादसे का कारण बनते हैं बड़े वाहन चालको को कई बार रोक चुके और अनेको बार झगडे भी हो चुके हैं बच्चे इसी सड़क से स्कूल जाते हैं और कई बार हादसों का शिकार हो चुके हैं बड़े वाहनों को बलियाखेडी गाँव के अन्दर से निकालने पर प्रतिबंद लगाने का कार्य करें, जिससे भविष्य में होने वाले बड़े हादसों और झगड़ो से बचा जा सके साथ ही RTO को नींद से जगाने का काम करें जिससे सड़क पर दौड़ रहे ओवरलोड पर रोक लग सके, अगर जल्द ही RTO ने संज्ञान नहीं लिया तो हम जिले में पदयात्रा निकालेंगे और RTO का घेराव करेंगे, ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नावेद अली,अब्दुल,इस्लाम,सचिन तनेजा,सदाकत,सुहेल आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ