Ticker

6/recent/ticker-posts

विकास प्राधिकरण की टीम ने अनधिकृत प्लॉटिंग को किया ध्वस्त

विकास प्राधिकरण की टीम ने अनधिकृत प्लॉटिंग को किया ध्वस्त

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार- हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने लक्सर रोड पर जमालपुर रोड से किशनपुर जाने वाले मार्ग पर मैदा मील के बगल में लगभग 5बीघा में अनधिकृत प्लॉटिंग विकसित की जा रही है।

इक्कड़ खुर्द सराय रोड हरिद्वार में स्वर्ण लोक के बगल में मुबारक अली द्वारा लगभग 20बीघा में अनधिकृत प्लॉटिंग विकसित की जा रही है।मंगलौर में टांडा भनेड़ा रोड पर अब्दुल्ला द्वारा लगभग 20बीघा में अनधिकृत प्लॉटिंग विकसित की जा रही है। प्राधिकरण द्वारा उक्त सभी अनाधिकृत प्लॉटिंग के विरुद्ध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वाद योजित किये गए है। स्थल पर निरंतर निर्देशों के बावजूद भी अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं द्वारा स्थल पर निर्माण कार्य बंद ना करने के कारण प्राधिकरण टीम द्वारा अवैध निर्माणों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया तथा मौके पर उपस्थित अनाधिकृत निर्णामकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि स्थल पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए आगे निर्माण कार्य ना किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मजहब से पहले इंसानियत: देवबंद में मुस्लिमों ने किया हिंदू व्यक्ति का अंतिम संस्कार