पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों का डीएम कैम्प कार्यालय पर धरना प्रदर्शन
सिटिंग जज की देखरेख में हो अंकिता मामले की सीबीआई जांच-हरीश रावत
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों,पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग को लेकर डीएम कैंप कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना हमारा फर्ज है।इस मामले में जो नए तथ्य सामने आए हैं।उनकी हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआई जांच होनी चाहिए। जिससे अंकिता के परिवार को न्याय मिल सके।इससे कम उत्तराखंड को स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं के प्रति अत्याचार बढ़े हैं।महिलाओं के प्रति होने वाले अधिकांश अपराधों मे भाजपा नेताओं की संलिप्तता सामने आ रही है।सत्ता के अहंकार में उत्तराखंड की संस्कृति और सोच को नष्ट किया जा रहा है।जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक अनुपमा रावत व विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को अब तक पूरा न्याय मिल पाया है।मामले की निष्पक्ष जांच कर सभी दोषियों को दंडित किया जाए।प्रदर्शन में विधायक अनुपमा रावत,रवि बहादुर,वीरेंद्र जाती,ममता राकेश,वीरेंद्र रावत,कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालेश्वर सिंह ,महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग,आशीष गोस्वामी,रविश भटीजा,पूनम भगत,अंजू मिश्रा,नलिनी दीक्षित,राजबीर सिंह चौहान,संतोष चौहान,रचना शर्मा,राजीव चौधरी,मुरली मनोहर,नितिन तेश्वर, समर्थ अग्रवाल,अनुज गुप्ता,संजय सैनी,सचिन भारद्वाज,तीर्थपाल रवि,गौरव चौहान,जगदीप असवाल,दिव्यांश अग्रवाल,आशु श्रीवास्तव,सुनील सिंह,बलजीत सिंह,मनोज जाटव,सौरव सैनी, राजेंद्र श्रीवास्तव,जगत सिंह रावत,कैलाशचंद,लता जोशी,सीपी सिंह,आदित्य राणा,मंजू गोस्वामी ,रामयश सिंह,सुंदर मनवाल,करण राणा,बादल गोस्वामी,दीपक टंडन,कपिल पाराशर,सहित सेठी, निखिल सौदाई,ऋषभ वशिष्ठ,सुशील राठी,राहुल चौहान,अरबाज,मकबूल कुरैशी ,शादाब कुरैशी ,शशी झा,रविबाबू शर्मा,ओपी चौहान,बीएस तेजियान,राव अफाक अली,छमन पीरजी,महेश प्रताप राणा,मृत्युंजय पाण्डेय,तेलुराम,हिमांशु राजपुत,विक्रम शाह,उपेंद्र धीमान,एमडी शर्मा,हिमांशु गुप्ता, रामयश सिंह,विवेक भूषण विक्की,कैलाश चंद सहित बड़ी संख्या मंे कार्यकर्ता शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ