बदल रहा है साल स्थिति बदहाल, जल जीवन योजना ने बिगाड़ी गांव की चाल
जल निगम की उदासीनता से बढ़ रहा जनता में रोष, विभाग की करनी जनता को पड़ रही है भरनी-एसडी गौतम
नागल-भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल जीवन अब लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है जिस कारण दुर्घटनाए बढ़ती जा रही है।
आपको बताते चले कि जनपद सहारनपुर के 11 ब्लॉक में करीबन 884 ग्राम पंचायतें है जिनमें 1207 से अधिक गांव लगते है। जहां पर जल जीवन मिशन योजना के तहत टंकी निर्माण कर हर घर जल पहुंचने के लिए सड़क खोदकर डोर टू डोर कनेक्शन की सुविधा देना प्रस्तावित है लेकिन आजतक गांवो में न तो टंकी का ही निर्माण कार्य पूरा हुआ है और न ही कनेक्शन हेतु खोदी गई सड़क को दुरुस्त किया गया है जो आज ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है जिस कारण ग्रामीण अंचल में रोजाना ग्रामीणों के वाहन व बच्चे गिरकर लगातार घायल होते जा रहे है और यही नहीं गांव में आने वाले राहगीरो को भी टूटी पड़ी सड़कों पर समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। लेकिन किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि का ध्यान इस समस्या पर नहीं जा रहा है। जिसका खामियाजा ग्राम प्रधान को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि जानकारी के अभाव में जनता ग्राम प्रधान पर ही इसका आरोप लगाकर अपना गुस्सा जाहिर करती है जबकि जल निगम द्वारा क्षतिग्रस्त की गई सड़क को ठीक कराने की जिम्मेदारी भी जल निगम विभाग की ही है। कई साल से बनी उक्त समस्या इस साल भी जस की तस बनी हुई है जिससे साल भले ही बदल रहा हो लेकिन स्थिति बदहाल दिखाई देती है जिसने गांवों के विकास की गति की चाल बिगाड़कर रख दी है। पत्रकार एसडी गौतम द्वारा कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन धन के अभाव का हवाला देकर हर बार टाल दिया जाता है अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अधिकारियों को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अधिकारियों व संबंधित विभाग की उदासीनता के चलते जनता में नाराजगी बढ़ती जा रही है जिसका जिम्मेदार जल निगम का विभाग है क्योंकि विभाग की करनी जनता को भरनी पड़ रही है।
0 टिप्पणियाँ