नवाचार, नव निर्माण एवं जलसंरक्षण पर नई ऊर्जा के साथ काम करें-महापौर अजय
सहारनपुर के महापौर डॉ. अजय ने प्रदेश महापौर सम्मेलन को किया सम्बोधित
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सहारनपुर के महापौर डॉ. अजय कुमार ने प्रदेश महापौर सम्मेलन में निगमों के महापौर व पार्षदों को सम्बोधित करते हुए महानगरों के मूलभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण, नवाचार, नवनिर्माण एवं जल संरक्षण आदि के लिए नई ऊर्जा और संकल्प के साथ कार्य करने पर जोर देते हुए उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने अन्य नगर निगमों में अध्ययन भ्रमण (स्टडी टूर) के माध्यम से वहां हुए श्रेष्ठ कार्यो को अपनाने का भी सुझाव दिया।
प्रादेशिक महापौर सम्मेलन का आयोजन अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी द्वारा गत दिवस अयोध्या में किया गया था। सम्मेलन में नगर निगमों में नवाचार, आय के संसाधन बढ़ाने एवं आत्मनिर्भर शहरी विकास को लेकर सार्थक और विस्तृत चर्चा हुई। सम्मेलन में लखनऊ, कानपुर, झांसी, अलीगढ़, मुरादाबाद, प्रयागराज, गोरखपुर आदि निगमों के महापौरों एवं प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।महापौर डॉ. अजय कुमार ने सहारनपुर नगर निगम द्वारा मूलभूत ढांचे व जनहित के लिए उठाये गए ठोस कदमों से अवगत कराते हुए कहा कि सहारनपुर में वेंडरों को रोजगार के लिए सम्मानजनक स्थान दिया है। उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये गए है। वेंडरों के लिए स्ट्रीट विकसित की गयी है। साप्ताहिक बाजार लगवाया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के महापौरों एवं प्रतिनिधियों को बताया कि सहारनपुर में 55000 वर्ग मीटर का सरोवर बनाया गया है तथा अतिक्रमण का शिकार हुयी 141 वाटर बॉडी को पुर्नजीवित किया जा रहा है। पार्षदों का दल अन्य जनपदों में भेजकर वहां के विकास कार्याे से सीखने का अवसर पार्षदों को दिया गया है। महापौर डॉ. अजय कुमार ने समय समय पर निगमों की बैठकों में होने वाले विवादों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विवादों की यह तस्वीरें अच्छी नहीं है, इनसे बचने का प्रयास किया जाना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ