जिला स्तरीय चयन ट्रायल में कबड्डी खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-जनपद सहारनपुर की सीनियर पुरुष वर्ग की कबड्डी टीम के चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।
जिला कबड्डी एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव निशान्त कुमार ने बताया कि जनपद सहारनपुर की सीनियर पुरुष वर्ग की कबड्डी टीम का चयन गांव चन्दैना के श्री गांधी वैदिक इंटर कॉलेज में किया गया। चयन ट्रायल में लगभग 25 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मंजीत, अखिल, सावेज, प्रियांशु, सौरभ, रिषभ, आकाश, प्रसन, वंश, युवराज, शुभम, निशांत, रजत का चयन किया गया।चयन ट्रायल मे सहारनपुर जनपद की टीम का चयन राष्ट्रीय खिलाड़ी सुधीर कुमार, योगेश कुमार, अनिल मास्टर के द्वारा किया गया। चयनित टीम 12 से 13 दिसंबर 2025 तक पीलीभीत में होने वाली जोन 'ए' सीनियर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। सचिव निशान्त कुमार ने बताया की जिला कबड्डी एसोसिएशन सहारनपुर के अध्यक्ष इशांत चौधरी और चेयरमैन मास्टर विजेंद्र चौधरी ने टीम को बधाई देते हुए खिलाड़ियो की हर संभव मदद करने की बात कही।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ईश्वर पाल सिंह मुखिया, जिला कबड्डी एसोसिएशन के संरक्षक सुनील कुमार, सचिव निशान्त कुमार, डॉ. बॉबी, ललित चौधरी, रजत चौधरी, राहुल चौधरी, डॉ. वकील अहमद, प्रो कबड्डी खिलाडी शुभम (सुहागनी), प्रो कबड्डी खिलाड़ी मंजीत अम्बोली आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ