पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच बेहद जरूरी
केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से विरत
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ता लामबंद हैं। केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को देवबंद के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे और कचेहरी परिसर में प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग मजबूती के साथ रखी।
सिविल कोर्ट स्थित बार रूम में अध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना होना बेहद जरूरी है। प्रयागराज हाईकोर्ट की दूरी अधिक होने के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना होता है। पश्चिम में हाईकोर्ट की बैंच स्थापित होने से वादकारियों के साथ-साथ अधिवक्ताओं को भी लाभ पहुंचेगा। इसके लिए केंद्रीय संघर्ष समिति लंबे समय से संघर्ष कर रही है। इसी मांग को लेकर बुधवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। हड़ताल के चलते वादकारियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। राकेश कुमार आर्य, खालिद खान, अमित शर्मा, समीना राजपूत, अनुज कुमार, किरण पाल सिंह, कंवरपाल सिंह, ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह आदि अधिवक्ता शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ