Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क पर रखा सामान किया जब्त, दुकानदारों से वसूला जुर्माना

 सड़क पर रखा सामान किया जब्त, दुकानदारों से वसूला जुर्माना

निगम, आरटीओ, ट्रैफिक पुलिक का अम्बाला रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ साझा अभियान 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम ने आज घंटाघर से अम्बाला रोड पर कुतुबशेर तक ट्रैफिक पुलिस, एआरएम रोडवेज व आरटीओ विभाग के साथ अतिक्रमण के खिलाफ साझा अभियान चलाते हुए स्टॉल, बैंच, बोर्ड और रेहड़ी आदि जब्त की तथा दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला। इसके अलावा सड़क पर इधर उधर खड़े वाहनों के भी चालान टैªफिक पुलिस द्वारा किये गए। निगम द्वारा गुरुद्वारा रोड पर भी अभियान चलाया गया और दुकानों से जुर्माना वसूला गया।

नगर निगम द्वारा आज एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में अम्बाला रोड पर घंटाघर से कुतुबशेर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। एआरएम रोडवेज व एआरटीओ के अलावा निगम प्रवर्तन दल के प्रभारी और उसके जवान भी मौजूद रहे। अम्बाला रोड पर सड़क पर सामान फैलाकर अतिक्रमण करने वाले आठ दुकानदारों से चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। जबकि एक रेहड़ी, आधा दर्जन बोर्ड, दो स्टॉल व दो बैंच जब्त कर निगम लायी गयी। टैªफिक पुलिस द्वारा इधर-उधर खड़ी की गयी 08 मोटर साईकिल व 09 कारों के चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा किये गए। इसके अलावा नगर निगम द्वारा गुरुद्वारा रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर सामान फैलाकर रखने वाले तीन दुकानदारों से 1500 रुपये जुर्माना वसूला गया तथा पुनः अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गयी।

-


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मजहब से पहले इंसानियत: देवबंद में मुस्लिमों ने किया हिंदू व्यक्ति का अंतिम संस्कार