पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने SIR का काम 90%पूरा होने पर blos को किया सम्मानित
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपर-SIR का 90%काम पूरा होने पर पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने blo को माला/पटका पहना किया सम्मानित बोले मंसूर नए मतदाता फॉर्म 6 भरना करें शुरु, नगर विधानसभा के नए मतदाता की कि फॉर्म्स भरवाने में की जाएगी पूरी मदद
आनंद नगर स्थित अपने निवास पर पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने SIR का काम 90%पूरा होने पर blos का पार्षद मंसूर बदर ने सभी blo को माला/पटका पहना कर सम्मानित किया इस मौके पर पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि पिछले एक माह से blo रात दिन काम कर रहे है हम सभी उनकी कमियां तो गिनाते है लेकिन जब अच्छा काम होता है तो उनको सम्मानित भी करना चाहिए,इसी क्रम में सभी blos का सम्मान किया गया पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि जो मतदाता 18 वर्ष के हो गए है उनका वोट नहीं बना फॉर्म्स 6 भर दे और उसमें वैलिड डॉक्युमेंट्स लगाए नगर विधानसभा में किसी भी मतदाता को कोई दिक्कत आए तो वो अपने सम्बन्धित पार्षद से मिल ले और हमसे संपर्क कर ले इस मौके पर blo ऋषि यादव,राजीव कुमार,आदेश कुमार,विवेक जैन, शबाना,शबनम,संदीपा,शबीना,सरिता शर्मा,अमृतपाल कौर, शाहिद अनवर,शगूफी,कौसर जमीर, शाइस्ता अंसारी,बीना,के साथ मसूद बदर, हाजी यूसुफ,मुखिया रशीद, कमाल मलिक,अलमास,ज़ाकिर,डॉक्टर पप्पू,शाह हारून जुबैरी, सुहेल फ्रिज,बाबा नवाब,बिलाल अंसारी,इमरान मंत्री,फरीद सलमानी,तंजीम बख्शी,सोनू जैदी,मारूफ बदर, रिहान बदर, शायन बदर मौजूद रहे!
0 टिप्पणियाँ