6वां सेवा एक्सीलेंस अवार्ड समारोह: उत्कृष्ट विभूतियों का सम्मान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-उत्तर प्रदेश की प्रख्यात सामाजिक संस्था स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) ‘सेवा’ और द परवेज़ सागर फाउंडेशन, इंडिया ने अमीर खुसरो कल्चरल सोसाइटी के साथ मिलकर 6वें सेवा एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई विभूतियों को सम्मानित किया. इस बार वरिष्ठ पत्रकार एवं शायर मरहूम शब्बीर शाद की स्मृति में पहला शब्बीर शाद मेमोरियल अवार्ड और और नगर के जाने माने कारोबारी रहे स्वर्गीय महेश धींगड़ा की स्मृति में महेश धींगड़ा मेमोरियल अवार्ड भी दिया गया. इस विशेष अवसर पर एक बार फिर सेवा और पीएसएफ ने महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दोहराया.
अंबाला रोड स्थित विश्व प्रसिद्ध स्वामी रामतीर्थ केंद्र के सभागार में आयोजित 6वें सेवा एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का शुभारंभ यूपी के पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ. हरीशचंद्र सिंह, सेवा और पीएसएफ के संरक्षक महेंद्र तनेजा और दिल्ली से आई प्रख्यात टीवी न्यूज़ एंकर निदा अहमद ने दीप प्रज्वलित कर किया.सेवा की पीआरओ श्रीमती नीना धींगड़ा ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सेवा और पीएसएफ के कार्यों का संक्षेप में उल्लेख किया. इसके बाद उन्होंने सेवा और पीएसएफ इंडिया के संस्थापक और देश के जाने-माने पत्रकार परवेज़ सागर के विषय में भी जानकारी दी. श्रीमती धींगड़ा ने बताया कि सेवा और पीएसएफ इंडिया नॉन फंडिड संस्थाएं हैं, जो वर्ष 2009 से निरन्तर महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण-जल संरक्षण जागरूकता के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं.परिचय और स्वागत अभिभाषण के बाद पुरुस्कार वितरण आरंभ हुआ. सबसे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी के पूर्व डीजीपी डॉ. हरीशचंद्र सिंह को सेवा एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके बाद मरहूम शब्बीर शाद के पुत्र मजहर शानी और अन्य परिजनों ने मिलकर देश के जाने माने टीवी पत्रकार सईद अंसारी को पहले शब्बीर शाद मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया. यह अवार्ड उनकी अनुपस्थिति में एक प्रतिनिधिन के माध्यम से उन्हें दिल्ली प्रेषित किया गया. अब बारी थी पहले महेश धींगड़ा मेमोरियल अवार्ड की. यह पुरुस्कार नगर के युवा उद्यमी सजल सचदेवा को दिया गया. इनके बाद दिल्ली से आईं प्रख्यात टीवी न्यूज़ एंकर और तौबा-तौबा गर्ल के नाम से मशहूर निदा अहम को सेवा एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. अब बारी थी पांचवे पुरुस्कार की. और ये सेवा एक्सीलेंस अवार्ड नगर के जाने-माने उद्योगपति ललित पोपली को दिया गया.इसी श्रृंखला में नोएडा से आईं जी न्यूज़ की पत्रकार श्वेता वाजपेयी और आईटीजी की एडमिन ऑफिसर स्वाति कौशिक को सेवा एक्सीलेंस सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.पुरुस्कार वितरण के बाद मुख्य अतिथि डॉ. हरीशचंद्र सिंह ने मरहूम शब्बीर शाद को याद करते हुए उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता और लेखनी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में जीवंत रहेंगी. पूर्व डीजीपी ने सेवा और पीएसएफ के कार्यों की सराहना भी की.इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार शाहिद जुबैरी ने जहां मरहूम शब्बीर शाद की पत्रकारिता के विषय में विस्तार से जानकारी दी. वहीं प्रख्यात शायर आसिफ शम्सी ने उनकी रचनाओं को सुनाकर सभागार में मौजूद लोगों को भाव विभोर कर दिया.स्वामी रामतीर्थ केंद्र के संचालक आचार्य सर्वेश्वर प्रभाकर ने मरहूम शब्बीर शाद साहब को स्मरण करते हुए उनके और केंद्र के जुड़ाव की यादें साझा की. इसके बाद बॉलीवुड के मशहूर केटर्रर एवं आइफा अवार्ड विनर एम. नौशाद ने स्व. शब्बीर शाद से जुड़ी अपनी यादों को बयां किया.समारोह की अध्यक्षता कर रहे सेवा और पीएसएफ के संरक्षक महेंद्र तनेजा ने कहा कि सेवा एक्सीलेंस अवार्ड का मकसद महज विभूतियों का सम्मान करना नहीं, बल्कि उनके कार्यों से समाज को नई दिशा दिखाना और प्रेरित करना भी है. इसलिए ऐसे आयोजन विशेष बन जाते हैं. इससे पहले आचार्य गंगेश्वर नाथ प्रभाकर ने स्वामी रामतीर्थ केंद्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी. पूर्व में कार्यक्रम संयोजिका नीना धींगड़ा ने सेवा और पीएसएफ इंडिया के विषय में विस्तार से जानकारी दी. संयोजक और सेवा के महासचिव एम. तनवीर ने कार्यक्रम के अंत में सभी मेहमानों का आभार जताया. साथ ही उन्होंने सेवा सम्मान पाने वाली विभूतियों से प्रेरणा लेने का आह्वान भी किया. समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया. इस आयोजन को सफल बनाने में करुणा प्रकाश, डॉ. आभा प्रभाकर, नीरा गर्ग, जसलीन शैफी, रविंद्र मिगलानी, गुलाम रब्बानी, रहमान, मसूद बदर, एजाज खान, रश्मि टेरेंस, गौरव गाबा, शैरीन, नम्रा, आएशा आदि का विशेष योगदार रहा. समारोह का सफल संचालन राव महबूब और डॉ. वीरेंद्र आजम ने किया.
0 टिप्पणियाँ