Ticker

6/recent/ticker-posts

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा “रक्तदान शिविर” में 81 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा “रक्तदान शिविर” में 81  रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

रिपोर्ट ब्रह्मपाल सिंह

खरखोदा - संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा देशभर में रक्तदान की प्रेरक श्रृंखला आरंभ होती है, जो निःस्वार्थ सेवा भावना की सामूहिक जागृति का स्वरूप बनकर पूरे वर्ष समाज में प्रवाहित होती रहती है। इसके साथ ही सत्संग कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेम, शांति और समरसता का प्रकाश भी जन-जन तक पहुँचाया जाता है। यह इस बात का परिचायक है कि सेवा केवल एक कार्य नहीं, अपितु निष्काम समर्पण का आत्मिक भाव है।

इसी श्रृंखला में, श्री कुंवरपाल सिंह, जोनल इंचार्ज, मेरठ जॉन, 54-ए ने बताया कि सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज जी के पावन आशीर्वाद से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 3 जनवरी 2026 को मेरठ के प्रस्तावित ब्रांच  खरखोदा में लल्लू चेयरमैन फार्म हाउस, उलधन रोड निकट पेट्रोल पंप के पास प्रातः 10:00 बजे से किया गया जिसमें 110  निरंकारी भाई बहनों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया एवं 81  निरंकारी भाई बहनों ने रक्तदान किया। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक टीम ने रक्तदाताओं द्वारा किए गए रक्त को संकलित किया।
ज़ोनल इंचार्ज नें शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी नि:स्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा कीl उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही सकारात्मक और समाजसेवी गतिविधि है, रक्तदान एक महत्वपूर्ण और जीवनदायी कार्य है जो कई लोगों की जीवन बचाने में मदद करता है। संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन इस तरह के रक्तदान शिविरों से जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध होता है।युगदृष्टा बाबा गुरबचन सिंह जी ने सत्य बोध के माध्यम से समाज को अंधविश्वासों और कुरीतियों से मुक्त कर, नशा मुक्ति, सादा विवाह और युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ जोड़ने जैसे लोक-कल्याणकारी अभियानों की प्रेरक शुरुआत की। उनके पावन मार्गदर्शन को आगे बढ़ाते हुए *बाबा हरदेव सिंह जी ने “रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं”* का अमर संदेश देकर रक्तदान को मिशन की आध्यात्मिक सेवा का अभिन्न अंग बना दिया। यह संदेश आज भी प्रत्येक निरंकारी भक्त के हृदय में सेवा और समर्पण की प्रेरक लौ बनकर जीवंत है।रक्तदान शिविर को सफल बनाने में जोनल इंचार्ज कुंवरपाल सिंह, भारत उज्जवल जी, प्रस्तावित ब्रांच खरखोदा से अर्जुन जी एवं अनेक सेवादल के भाई बहनों का संपूर्ण एवं भरपूर योगदान रहा एवं रामपाल जी, हरबीर पाल जी, जिला अध्यक्ष और अन्य गणमान्य बहन भाई मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नर सेवा ही है नारायण सेवा, खूब करें जनसेवा