नागल पुलिस ने तमंचे साथ गिरफ्तार किया युवक, भेजा जेल
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपदभर में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान नागल पुलिस ने थाना प्रभारी राजकुमार चौहान के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नागल पुलिस रात्रि करीब सवा नौ बजे मीरपुर मोहनपुर ओवरब्रिज के पास चेकिंग कर रही थी कि तभी एक युवक को अवैध तमंचे के साथ दबोच लिया जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोएब पुत्र कामिल निवासी गांव तांशीपुर थाना नागल जिला सहारनपुर के रूप में हुई है जिसके खिलाफ पूर्व ने भी थाना नागल समेत थाना सदर बाजार में अभियोग पंजीकृत है जोकि थाना नागल से वांछित चल रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई योगेंद्र चौधरी, रणजीत सिंह व तरुण त्यागी आदि साथ रहे।
0 टिप्पणियाँ