Ticker

6/recent/ticker-posts

साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश गुरपुरब के उपलक्ष में नगर से निकाला गया महान नगर कीरतन

साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश गुरपुरब के उपलक्ष में नगर से निकाला गया महान नगर कीरतन 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-धंन धंन साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सरप्रस्ती तथा पांच प्यारों की अगुवाई में साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश गुरपुरब के उपलक्ष में एक महान नगर कीरतन का आयोजन गुष्द्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की ओर से किया गया। नगर कीरतन पंजाबी गुरुद्वारा गउशाला रोड से मोर गंज, शहीद गंज, नेहरू मार्कीट, घंटा घर, कुतुबशेर चौक से होकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा रोड पर सम्पन्न हुआ। जगह जगह श्रद्वालुओं ने स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित किया।

नगर कीरतन में सबसे आगे जीप पर नगारा था जोकि नगर कीरतन के आने का पैगाम दे रहा था उसके बाद घोडों पर निहंग सिघ, फौजी बैंड, छोटे बच्चे, पांच निशान साहिब पांच प्यारे के बाद सजी पालकी मे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश सुशोभित थे। सभी प्रभात फेरीयों के जत्थे, गुरू नानक गर्ल्ड ईण्टर कालेज, गुरु तेग बहादुर स्कूल के बच्चे एवं गुरू नानक बवायज ईण्टर कालेज के बच्चे शबद कीरतन एवं अन्य कार्यकम करते हुये नगर कीरतन की शोभा बढ़ा रहे थे। रणजीत अखाडा एवं बाहर से आये गतका पार्टी के बच्चे अपने कौशल द्वारा निहाल कर रहे थे। पंजाबी गुरूद्वारा पंहुच कर नगर कीरतन का स्वागत किया गया।प्रधान जी स० सुजसबीर सिंह जी ने बताया कि मुख्य आयोजन दिनांक 05/01/2026 को गुरुद्वारा साहिब के साथ गुरमत समागम ग्राउंड में प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक होगा, जिसमे बाहर से आये रागी जत्थे एवं प्रचारक कथा कीरतन द्वारा संगतो का निहाल करेंगे। गुरू का लंगर दोपहर 12:30 बजे से आरम्भ होगा।नगर कीरतन के आयोजन का संचालन प्रधान स०सुजसबीर सिंघ जी, मीत प्रधान प्रमिन्द्र सिंघ कोहली जी, जनरल सकत्तर अमनप्रीत सिंघ जी, गुरपुरब कनवीनर प्रभजोत सिंघ जी, गुरविन्द्र सिंघ कालरा जी, जसवंत सिंघ बतरा जी, सतविन्द्र सिंघ माकन जी एवं दलजीत सिंघ बवेजा जी, के साथ स०हरेन्द्र सिंघ चडढा जी, छवप्रीत सिंघ जी, रनजीव सिंघ हरजी, तजिंदर सिंह डंग जी ईन्द्रप्रीत सिंघ चडढा जी कोषाध्यक्ष प्रितीपाल सिंघ जुनेजा जी, करनदीप सिंघ, ईन्द्रजीत सिंघ खालसा जी, एम०पी०सिंघ चावला जी, बलबीर सिंघ धीर जी, ईन्द्रजीत सिंघ बतरा जी, तेजपाल सिंघ जी, जगमोहन सिंघ जी जसबीर सिंघ बग्गा जी, हरप्रीत सिंघ जी, गुरप्रीत सिंघ बग्गा जी, डा० स्वर्णजीत सिंघ जी, प्रविन्द्रपाल सिंघ जी, बलबीर सिंघ भाटीया जी, परमजीत सिंघ चडढा जी, दीदार सिंघ सेठी जी, रघुबीर सिंघ जी, ईन्दजीत सिंघ गुरकिरपा जी, गुरमीत सिंघ शंटी जी, उपकार सिंघ सेठी जी, तरनजीत सिंघ बग्गा जी, एवं अन्य संगत द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

चौपाल में अधिकारियों ने की कार्यों की समीक्षा, ग्रामीणों की समस्याएं जानीं