मां शाकंभरी अन्नपूर्णा, दुर्गा एवं काली के रूप में विराजमान है-स्वामी कालेंद्रानंद
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में मां शाकंभरी देवी जन्मोत्सव अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां शाकंभरी जगत का कल्याण करने वाली है श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित मां शाकुंभरी देवी जन्मोत्सव अवसर पर मां भगवती शाकंभरी देवी का विधिवत पूजन किया गया और मां भगवती को 56 भोग अर्पण किए गए और मां आदिशक्ति योग माया शाकुंभरी देवी को 1008 की सब्जियां अर्पण की गई , मां भगवती को भोग अर्पण कर महा आरती उतारी गई और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
मां भगवती मां शाकुंभरी देवी की महिमा का वर्णन करते हुए स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां आदिशक्ति योग माया मां शाकंभरी देवी पर्वत श्रृंखला देवताओं की रक्षा करने के लिए प्रकट हुई और रक्तबीज जैसे महा दानव रक्तबीज का वध किया और देवताओं को शाक भाजी प्रदान की इसी कारण मां का नाम शाकंभरी देवी पड़ा, महाराज श्री ने कहा मां शाकंभरी अन्नपूर्णा, दुर्गा एवं काली के रूप में विराजमान है मां भगवती सभी का कल्याण करती हैं और सभी का भरण पोषण करती है मां भगवती करुणामई है जो भी उनके दर पर अपने मन की इच्छा लेकर जाता है मां भगवती उसे अवश्य पूर्ण करती हैं इस अवसर पर रमेश शर्मा राजेंद्र धीमान सुरेश कंबोज अश्वनी कंबोज रामकुमार चौधरी वंश चौधरी कृष्णा चौधरी गीता बबीता ममता राजबाला संगीता प्रभा सुनीता रेखा पूनम राधिका आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ