Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेसियों ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 78वीं पुण्यतिथि

कांग्रेसियों ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 78वीं पुण्यतिथि

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आज महानगर कांग्रेस कार्यालय में महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 78वीं पुण्यतिथि पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ । गोष्ठी में सभी ने बापू को याद करते हुए, आजादी के आंदोलन में उनके नेतृत्व में मिली ऐतिहासिक सफलता और उनके संघर्ष को याद किया ।

अध्यक्षीय संबोधन में महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी व जिला उपाध्यक्ष वरुण शर्मा ने बापू को नमन करते हुए उन्हें युग पुरुष की संज्ञा से संबोधित किया । मनीष त्यागी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन में देश को अहिंसा के रास्ते पर चलकर आजादी के लिए संघर्ष करना सिखाया और उनके इसी अद्वितीय नेतृत्व में आगे चलकर देश की आजादी का मार्ग प्रशस्त हुआ । त्यागी ने कहा कि आज हम बापू को उनके 78वे शहीद दिवस पर नमन करते हुए उनके दिखाएं मार्ग पर चलने की शपथ लेते हैं । वरुण शर्मा ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि आज देश की सत्ता गौडसेवादी भाजपा और आरएसएस के हाथों में है और सरकार ही लोगों को जाति और धर्म के नाम पर आपस में लाडवा कर आज भारत में ही गांधी जी के उसूलों को नष्ट कर रही है। एआईसीसी सदस्य चौधरी मुजफ्फर अली व वरिष्ठ कांग्रेस नेता काजी शौकत हुसैन ने राष्ट्रपिता को नमन करते हुए आजादी के आंदोलन में उनके योगदान को याद किया । चौधरी मुजफ्फरनगर ने कहा कि आज बड़े दुख का विषय है की गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का अनुसरण करने वाले लोग सत्ता में बैठे हैं और उनके समर्थक नाथूराम गोडसे का महिमा मंडन करते हैं । मुजफ्फर ने कहा कि बापू गांधी संपूर्ण विश्व के नेता है और इसी के चलते सत्ता में बैठे भाजपा और आरएसएस के गौडसेवादी लोगो को राजनैतिक मजबूरी के चलते महात्मा गांधी को नमन करना पड़ता है । जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव वर्मा ने महात्मा गांधी को संपूर्ण विश्व का नेता बताया । गणेश दत्त शर्मा ने कहा की महात्मा गांधी ने जिस अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई, उनकी वही अहिंसा की नीति आज भी तर्कसंगत है और संपूर्ण विश्व यह जानता है कि गांधी जी के अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए ही विश्व की समस्त समस्याओं का समाधान निकाल सकता है । गौरव वर्मा ने मनरेगा से महात्मा गांधी के नाम को हटाए जाने पर बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार महात्मा गांधी के नाम को परियोजनाओं से हटा सकती है लेकिन वैश्विक स्तर पर गांधी जी को अपना आदर्श मानने वाले लोगों के जहन से गांधी जी की स्मृति और आदर्शों को मिटाना सरकार लिए भी असंभव है ।कार्यक्रम में गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, एआईसीसी सदस्य चौधरी मुजफ्फर अली, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कई शौकत हुसैन, प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष वरुण शर्मा, धर्मपाल जोशी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी,  सेवादल महानगर अध्यक्ष अनुज शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, मयंक शर्मा, अमित विश्वकर्मा, खालिद अंसारी, नसीब खान, शर्मिष्ठा सिंह, फाजिल हुसैन, एडवोकेट आजाद, विपिन कांत शर्मा, राकेश वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेसियों ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 78वीं पुण्यतिथि