Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर में बेखौफ चोरों का आतंक

नगर में बेखौफ चोरों का आतंक

रिपोर्ट नदीम निज़ामी

नकुड़-नगर में चोरों और लुटेरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन हो रही चोरी नकबजनी और झपटमारी की घटनाओं से पूरे कस्बे में दहशत का माहौल व्याप्त है। लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जबकि पुलिस की सक्रियता पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। हालात ऐसे बन चुके हैं कि अब लोग दिन में भी अपने घरों और दुकानों को खुला छोड़ने से कतरा रहे हैं।

ताजा घटना मौहल्ला अफ़ग़ानान पीपलतला के निकट की है जहां शमशुनूर खान पुत्र स्वर्गीय जमशेद अली के घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरों ने निशाना बना लिया। चोर मौके से बाइक लेकर फरार हो गए। चिंताजनक बात यह है कि इससे पहले राव इज़हार की बाइक भी उनके भाई के घर के बाहर से चोरी हो चुकी है। अब तक न तो चोर पकड़े जा सके हैं और न ही चोरी की घटनाओं पर कोई अंकुश लग पाया है। इसके अलावा नगर के प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी सरदार वीरेंद्र सिंह के घर से लगभग 15 लाख रुपये की चोरी की बड़ी वारदात हो चुकी है  जिसे चोरों ने पूरी योजना के तहत अंजाम दिया था। उधर गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के दिन भी चोरों ने बेखौफ होकर सद्दाम व निकुंज मित्तल की दुकानों की छत फाड़कर चोरी कर पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी थी। चोरी की घटनाओं के साथ साथ झपटमारी की वारदातें भी बढ़ रही हैं। हाल ही में नगर में डॉक्टर पंकज शर्मा के गले से सोने की चेन झपट ली गई थी जिससे विशेष रूप से महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है। लगातार बढ़ते अपराधों से आक्रोशित नगरवासियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने तथा संवेदनशील इलाकों में चौकसी मजबूत करने तथा चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेसियों ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 78वीं पुण्यतिथि