Ticker

6/recent/ticker-posts

कुरआन हिफ्ज प्रतियोगिता -सहारनपुर के अब्दुल्लाह ने पाया प्रथम स्थान, जीता उमराह का टिकट

कुरआन हिफ्ज प्रतियोगिता -सहारनपुर के अब्दुल्लाह ने पाया प्रथम स्थान, जीता उमराह का टिकट

अलग-अलग राज्यों से आए 48 हाफिजों ने किया प्रतिभाग

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- दिल्ली के ऑल इंडिया हिफ्ज व किरात एकेडमी द्वारा इल्म की नगरी देवबंद में दसवां ऑल इंडिया हिफ्ज़ (कंठस्थ) कुरआन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सहारनपुर के अब्दुल्लाह पुत्र कारी इसरार ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए इनाम स्वरूप उमराह का टिकट प्राप्त किया।

ईदगाह रोड पर एक सभागार में दो चरणों में हुई हिफ्ज कुरआन प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से आए 48 हाफिजों ने प्रतिभाग किया। एकेडमी के डायरेक्टर मुफ्ती तारिक कासमी ने बताया कि प्रतियोगिता में हाफिजों ने अपनी खूबसूरत आवाज में कुरआन-ए-करीम की तिलावत की, जिसने सुनने वालों के दिलों को रोशन किया। प्रतियोगिता में खूबसूरत आवाज और अंदाज में कुरआन करीम की तिलावत कर सहारनपुर के अब्दुल्लाह पुत्र कारी इसरार ने पहला स्थान प्राप्त किया जिन्हें जीआरपी-उल-हिंद हज और उमराह सर्विसेज भगवानपुर के डायरेक्टर मौलाना उस्मान नदवी की ओर से इनाम के तौर पर उमराह यात्रा का टिकट दिया गया। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान कोलकाता के मोहम्मद इस्माइल व तीसरा स्थान लखनऊ के उबैदुल्लाह ने हासिल किया। इन्हें नकद पुरस्कार स्वरूप 31 और 21 हजार रुपये दिए गए। जबकि कमेटी की ओर से सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मौलाना कारी यूसुफ, मौलाना कारी दानिश, कारी मसूद, मौलाना कारी अकील, कारी साद और कारी तैयब शामिल रहे। अध्यक्षता कारी वासिफ उस्मानी व संचालन मौलाना मुफ्ती नौशाद नूरी कासमी ने किया। मुफ्ती शरीफ खान, मौलाना बदर सईदी, मौलाना नसीरुद्दीन, मौलाना उस्मान, मौलाना सालिम अशरफ कासमी, शहाब नबी, नजम उस्मानी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बाबा साहेब के चित्र के नीचे बनाया जा रहा चबूतरा, पुलिस ने रुकवाया