पुलिस ने दिलाई सुरक्षित यातायात की शपथ
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु पुलिस ने बड़े वाहन चालकों और क्षेत्र के लोगो को जागरूक किया।
कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में कोतवाल अमरपाल शर्मा ने यातायात के नियम बताते हुए सुरक्षित यातायात की शपथ दिलाई। कहा कि जीवन अनमोल है और जरा सी लापरवाही इंसान के लिए जानलेवा बन जाती है। दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें यह दुर्घटना होने पर आपकी जान बचा सकती है। शराब पीकर वाहन कभी न चलाएं और अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगाए जिससे रात में भी सुरक्षित यात्रा की जा सके।
0 टिप्पणियाँ