श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया गुरु गोविंद का प्रकाश पर्व
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-गुरूद्वारा श्री गुरु नानक सभा में दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। संगत ने गुरवाणी श्रवण कर वाहेगुरू जी को नमन किया।
रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में बीते दो दिनों से चले श्री अखंड पाठ साहिब के समापन के बाद रविवार को कीर्तन दरबार का आयोजन हुआ। जिसमें सहारनपुर से आए भाई परमजीत सिंह, भाई गुरदयाल सिंह, चंद्रदीप सिंह, अमनदीप कपूर व बलदीप सिंह ने गुरवाणी गायन कर संगत को निहाल किया। गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार व सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह जी ने देश व धर्म के लिए अपने पिता, माता व चार बच्चों को कुर्बान कर दिया था। इसलिए ही उन्हें सरबंस दानी कहा जाता है। कार्यक्रम में गुरूद्वारा कमेटी की ओर से पाठ की सेवा लेने वाले परमजीत सिंह, गुरजंट सिंह व माता को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही निशान साहिब के चोले की सेवा की गई। इस दौरान श्याम लाल भारती, सतीश गिरधर, सचिन छाबड़ा, गुरविंदर सिंह छाबड़ा, हरविंदर सिंह बेदी, मनोज सिंघल, आबाद अली, मोहित मल्होत्रा, राजपाल सिंह, संदीप सिंह, अमृत सिंह, गुरदीप सिंह, शोभा सिंह मनचंदा, डा.सुरेंद्र सोढी, रवि होरा, राजेश अजमानी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ