पब्लिक गल्र्स स्कूल में अब अंग्रेजी माध्यम से भी होगी पढ़ाई
धूमधाम से मनाया गया 54वां स्थापना दिवस, शिक्षाविद हुए सम्मानित
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज का 54वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कई शिक्षाविदों को उनकी अमूल्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
नगर के ईदगाह रोड स्थित रोड शेखुल हिंद हाल में आयोजित हुए कार्यक्रम में कालेज के संस्थापक स्वर्गीय मौलाना हसीब सिद्दीकी की शैक्षिक, सामाजिक और आर्थिक सेवाओं को याद किया गया। दारुल उलूम देवबंद के मीडिया प्रभारी अशरफ उस्मानी ने कहा कि मौलाना हसीब सिद्दीकी दूरदर्शी व्यक्ति थे। उन्होंने वर्ष 1971 में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जो एक छोटा सा पौधा लगाया था आज वह वट वृक्ष बन चुका है। पूर्व पालिकाध्यक्ष इनाम कुरैशी ने भी मौलाना हसीब सिद्दीकी की सेवाओं पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ लेखक सैयद वजाहत शाह ने कॉलेज के इतिहास और महिला शिक्षा के क्षेत्र में उसके योगदान को रेखांकित किया। कार्यक्रम मेंं संस्था के मैनेजर सुहैल सिद्दीकी ने स्कूल में नर्सरी से कक्षा पांच तक अंग्रेजी माध्यम शुरु किए जाने की घोषणा। नवाज़ गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या फौजिया अब्दुल्ला नवाज ने अंग्रेजी माध्यम की शुरुआत पर खुशी का इजहार किया और इसे वक्त की जरूरत बताया। लेखक डा. रख्शंदा रुही मेहंदी, अल्पाइन स्कूल के प्रधानाचार्य शकील अहमद, इंडस्ट्रियल मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या असमा परवीन ने भी विचार रखे। प्रधानाचार्य सबा हसीब सिद्दीकी, सचिव अनस सिद्दीकी, सोफिया गौहर, रुबीना शहजाद, मौलाना सदरुज्जमा कासमी, नजम उस्मानी, अब्दुर्रहमान सैफ, शबाना, शाइस्ता, अदील सिद्दीकी, फैजी सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ