Ticker

6/recent/ticker-posts

करंट लगने से दुधारू भैंस व कार की टक्कर से नीलगाय की मौत

करंट लगने से दुधारू भैंस व कार की टक्कर से नीलगाय की मौत

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-बुधवार सुबह क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक नील गाय समेत दुधारू भैंस की मौत हो गई। पहली घटना क्षेत्र के गांव शीतलखेड़ा निवासी विधवा महिला एवं पशु पालक मुकेश ने बताया कि उनकी लाखों रुपए कीमत की एक दुधारू भैंस घर के आंगन किनारे पड़े छप्पर में बंधी हुई थी दीवार किनारे से होकर जा रही हाई वोल्टेज लाइन के करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। 

आमकी दीपचंदपुर बिजली घर के अवर अभियंता लोकेश कुमार ने बताया कि करंट लगने से दुधारू भैंस की मौत की घटना में पशुपालक की विभागीय मदद की जाएगी।दूसरी घटना सुबह करीब 9:30 बजे स्टेट हाईवे गांव बडूली चौराहे के निकट की है। देहरादून निवासी सैयद खुर्रम तथा खुर्शीद अपने परिवार के साथ अपनी कार से दिल्ली के एक कार्यक्रम में जा रहे थे सुबह करीब 9:30 बजे जैसे ही वह नागल गागलहेड़ी स्टेट हाईवे 59 स्थित बडूली चौराहा के निकट पहुंचे तो उनके सामने अचानक नीलगाय आने से भिडंत हो गई जिससे घटना में नीलगाय की मौत हो गई तथा कार सवार सभी को हल्की फुल्की छोटे आई सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों का रेस्क्यू करते हुए मृतक नीलगाय को गड्ढे में दबवा दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद उम्मीदवार पूर्व विधायक शाहनवाज राणा का अधिवक्ताओं ने फूलमालाओं से किया स्वागत