Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने की महिला जनसुनवाई

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने की महिला जनसुनवाई

महिला उत्पीड़न की रोकथाम करते हुए पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के दिए निर्देश

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मा0 सदस्या, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती सपना कश्यप द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने, महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक एवं आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक एवं महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। 

जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई करते हुए उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में मा0 सदस्या के समक्ष कुल 17 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिनमें से 02 प्रकरण जनपद के बहार के होने के कारण उन्हें सम्बन्धित जनपद में सुनवाई हेतु जानकारी प्रदान की गयी तथा कुल 15 प्रकरणों पर मा0 सदस्या के द्वारा सुनवाई की गयी तथा प्राप्त प्रकरणों के त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त शिकायती प्रकरणों में 12 प्रकरण पुलिस विभाग(घरेलू हिंसा), 02 प्रोपर्टी से सम्बन्धित तथा 01 प्रकरण पोक्सो से सम्बन्धित प्राप्त हुआ हैं। मा0 सदस्या द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूक करते हुए बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलायी गयी।जनसुनवाई कार्यक्रम के उपरान्त मा0 सदस्या द्वारा राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन(महिला), फतेहपुर, सहारनपुर का निरीक्षण किया गया जिसमें संस्था में व्यवस्थाएं ठीक पायी गयी तथा संस्था साफ-सफाई के साथ-साथ सर्दी अधिक होने के कारण संस्था में निवासरत संवासिनियों हेतु गर्म पानी, गर्म कपडों की व्यवस्थाएं ठीक पायी गयी। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी नकुड़ रूचि गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दुर्गेश प्रताप सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री अजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री कोमल,  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रीमती सुमन गौतम, के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एथलेटिक्स खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम