लोजपा के नवनियुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष का देवबंद में हुआ स्वागत
पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का किया आह्वान
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद -लोक जनशक्ति पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्य अहलावत मंगलवार को देवबंद पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। लक्ष्य ने पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
रेलवे रोड स्थित लोजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में लक्ष्य अहलावत को बधाई देते हुए युवा राष्ट्रीय महासचिव राघवदास अग्रवाल ने कहा कि सर्वजन का हित लोक जनशक्ति पार्टी में सुरक्षित है। कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है। उनकी मेहनत की बदौलत दिनों दिन पार्टी और अधिक मजबूत हो रही है। कहा कि पार्टी मुखिया चिराग पासवान स्व. रामविलास पासवान की जनहित नीतियों को आगे बढ़ा रहे हैं। लक्ष्य अहलावत ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसका वह निष्ठा से निर्वहन करते हुए पार्टी की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोडऩे का काम करें। इस मौके पर अजय जाटव, आशीष मित्तल, मुकेश अग्रवाल, राजीव सैनी, प्रवेश सैनी, कुलदीप सैनी, विजय बजाज, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा पूजा अग्रवाल, जन्नती महक, ऋषि कपूर, राकेश भगत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ