Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी द्वारा बुलाई गई जयंती आयोजकों की मीटिंग में एसडी गौतम ने गांवों की सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग

जिलाधिकारी द्वारा बुलाई गई जयंती आयोजकों की मीटिंग में एसडी गौतम ने गांवों की सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग

रिपोर्ट एसडी गौतम

सहारनपुर- प्रशासन द्वारा संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।

मीटिंग में विचार रखते हुए मिशनरी प्रचारक एसडी गौतम पत्रकार ने जनपद सहारनपुर में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की आगामी 1 फरवरी 2026 को आयोजित 649वी जयंती महापर्व की सफलता हेतु पेयजल निगम द्वारा गांवों में खोदी गई सड़क को दुरुस्त कराने व शोभायात्रा मार्ग में लटकते विद्युत तारों को खिंचवाने और गांवों में सफाई व्यवस्था बेहतर करने तथा शराब की दुकानों को बंद करने की मांग की। जिसपर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने मीटिंग में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जयंती से पूर्व व्यवस्थाओं में सुधार करने की बात कही साथ ही आयोजकों से संबंधित अधिकारियों का सहयोग करने और डीजे को सीमित ऊंचाई व चौड़ाई के साथ सीमित मात्रा में बजाने की बात कही। डीआईजी/एसएसपी आशीष तिवारी ने भी कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु अधीनस्थों को आदेशित किया और सभी से सतगुरु रविदास जी महाराज की शिक्षा पर चलते हुए पुलिस का सहयोग करने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को प्रति सख्त रुख अपनाने की बात कही। डीपीआरओ द्वारा जयंती से पूर्व सफाई व्यवस्था बेहतर व विद्युत अधिकारी द्वारा बिजली व्यवस्था सुदृढ़ कराने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान तमाम आलाधिकारी व सभी थानेदार समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

40 दुकानों से हटवाया अतिक्रमण, 30 दुकानदारों से वसूला जुर्माना