Ticker

6/recent/ticker-posts

वाराणसी में दम दिखाएंगे सहारनपुर के पहलवान, राज्य स्तरीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए टीम घोषित

वाराणसी में दम दिखाएंगे सहारनपुर के पहलवान, राज्य स्तरीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए टीम घोषित

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती चयन ट्रायल में जिले के पहलवानों ने अपने दांव-पेंच और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। इस ट्रायल के माध्यम से चुनी गई 13 सदस्यीय टीम आगामी 7 से 9 फरवरी 2026 तक वाराणसी के बनियापुर में आयोजित होने वाली 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालक एवं बालिकाओं की उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में सहारनपुर जनपद का प्रतिनिधित्व करेगी। 

जिला स्तरीय कुश्ती चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ी
जिला कुश्ती संघ सहारनपुर के सचिव प्रोफेसर डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया कि चयन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के दिशा-निर्देशों के तहत पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। जिला संघ चयन समिति के अध्यक्ष व प्रशिक्षक आदेश कुमार, कोषाध्यक्ष मुस्तकीम अंसारी और सह-सचिव लाल धर्मेंद्र प्रताप की देखरेख में खिलाड़ियों के कौशल को परखा गया, जिसके बाद 2 बालिकाओं और 11 बालकों का चयन टीम में किया गया।  जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ. अशोक गुप्ता ने चयनित पहलवानों के नामों की आधिकारिक घोषणा करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने भरोसा जताया कि सहारनपुर के ये खिलाड़ी वाराणसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे।
खिलाड़ियों का जिला स्तरीय कुश्ती का ट्रायल लेते निर्णायक मंडल
सचिव प्रोफेसर डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया कि चयन ट्रायल में  बालिका वर्ग में 53 किलोग्राम में दिव्या पुंडीर, 57 किलोग्राम में मनस्वी राठी का चयन किया गया जबकि बालक वर्ग के फ्री स्टाइल में 45 किलोग्राम में कुलदीप यादव, 48 किलोग्राम में अनुज कुमार, 51 किलोग्राम में श्रीधर कपिल, 55 किलोग्राम में उज्जवल, 60 किलोग्राम में शादमान, 65 किलोग्राम में आदित्य कुमार, 72 किलोग्राम में वरदान कुमार, 110 किलोग्राम में इजराइल का चयन किया गया। बालक वर्ग के ग्रीकोरोमन स्टाइल में 45 किलोग्राम में सूरज, 51 किलोग्राम में सिद्धार्थ कपिल, 60 किलोग्राम में शिवा का चयन किया गया। यह चयनित टीम विभिन्न भार वर्गों में सहारनपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश स्तर पर अपनी चुनौती पेश करेगी। 
चयन प्रक्रिया को सफल बनाने में रोहित चिकारा, अभिषेक चौधरी, मोहम्मद शैफ और अरविंद राठौर का विशेष तकनीकी सहयोग रहा। चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ. अशोक गुप्ता, सचिव प्रोफेसर डॉ. संदीप गुप्ता, कुश्ती प्रशिक्षक आदेश कुमार, कोषाध्यक्ष मुस्तकीम अंसारी, सह-सचिव लाल धर्मेंद्र प्रताप, नीता देवी, शालू, किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के सचिव मनोज प्रजापति, अनुज कुमार, शिक्षाविद पंकज गर्ग, शिक्षाविद अनिल भाटी, समाज सेविका रश्मि टेरेंस, हैदर चौधरी, डॉ. मनोज सिंधी, जिला रोप स्किपिंग संघ की सचिव नूरीन जहां आदि ने खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएँ दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कस्बा नकुड़ में बड़ी धुमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस