सभी दिव्यांगजनो के प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु विशेष कैम्प आयोजित किए जाए- जिलाधिकारी
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला प्रबंधन समिति की बैठक कैम्प कार्यालय में आहूत की गयी।बैठक में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र का संचालन खिदमत वेलफेयर सोसायटी लक्सर के द्वारा राजकीय उप जिला चिकित्सालय रुड़की में किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्रों एवं यूडीआईडी की समीक्षा की गयी। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र,(डीडीआरसी) प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह दिसम्बर तक कुल 1190प्रमाण पत्र जारी किये जाने हेतु चिकित्सकों की टीम को सहयोग प्रदान किया गया तथा संस्था की टीम के द्वारा कुल 1349यूडीआईडी कार्डों को बनाया गया।जनपद में दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण की समीक्षा करने पर प्रबंधक डीडीआरसी द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 14,450सर्वे का कार्य किया जा चुका है।निदेशालय,समाज कल्याण उत्तराखण्ड द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र हरिद्वार को कार्मिकों के मानदेय व्यय हेतु आवंटित की गयी धनराशि को डीडीआरसी को भुगतान हेतु समिति द्वारा अनुमोदित कर सहमति दी गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं संस्था को निर्देश दिए है कि जनपद में सभी दिव्यांगजनो के प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु विशेष कैम्प आयोजित किए जाए।सभी दिव्यांजनो के यूडीआईडी कार्ड अनिवार्य रूप से निर्गत किए जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि दिव्यांगों के लिए सर्वेक्षण ऑनलाइन/ऑफलाइन करने के निर्देश दिए।उन्होंने संबंधित अधिकारी एवं संस्था के अधिकारियों को जनपद में स्वरोजगार इच्छुक दिव्यागजनो की सूची उपलब्ध कराने निर्देश दिए,ताकि उन्हें विभिन्न कंपनियों में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सके।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.के सिंह,डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह,प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह, प्रतिनिधि जिला प्रोबेशन अधिकारी हेम तिवारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मवीर सिंह, तनवीर आलम,प्रबंधक जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र हरिद्वार उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ