Ticker

6/recent/ticker-posts

पार्किंग शुल्क मांगने पर कार सवारो ने पार्किंगकर्मी पर चला दी गाड़ी,हादसे में हुई मौत

 पार्किंग शुल्क मांगने पर कार सवारो ने पार्किंगकर्मी पर चला दी गाड़ी,हादसे में हुई मौत

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-नगर कोतवाली क्षेत्र में हर की पैड़ी के निकट स्थित पार्किंग में हुड़दंग के लिए कुख्यात हरियाणवियों की कार ने शनिवार को पार्किंग शुल्क 100 रूपये मांग रहे पार्किंग कर्मचारी की जान ले ली।

बताया जा रहा है कि हरियाणा के सोनीपत से दो यात्री अपनी कार लेकर पार्किंग में खड़ी की,जिसमें दो लोगों का आना बताया जा रहा है।शनिवार को दोपहर में कार सवार बिना पार्किंग शुल्क दिए कार निकालने लगे। जिसपर पार्किंग कर्मचारी सहदेव ने शुल्क 100 रूपये लेने के लिए कार के आगे खड़ा हो गया।बताया जा रहा है कि कार सवारों ने सहदेव पर कार चला दी। जिससे सहदेव बुरी तरह घायल हो गया। हालांकि इसके बाद कार सवार कार छोड़ कर भाग गए। बुरी तरह से घायल सहदेव को अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया।नगर कोतवाल रितेश शाह ने बताया है कि कार को कब्जे में ले लिया गया है और कार सवारों की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बाबा साहेब के चित्र के नीचे बनाया जा रहा चबूतरा, पुलिस ने रुकवाया