जनपद के मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
विकास भवन सभाकक्ष में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा के उर्त्तीण जनपद स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान सामारोह मा० श्री जसवंत सैनी, राज्य मंत्री, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास, उ0प्र0 सरकार अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
सर्वप्रथम जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मा0 मंत्री जी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय, सहारनुपर का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तदोपरान्त मा0 मंत्री जी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हाईस्कूल के 10 एवं इण्टरमीडिएट 11 समस्त 21 मेधावी छात्रों को स० 21,000.00 (रूपये इक्कीस हजार मात्र) का एकाउन्ट पेयी चैक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सभी मेधावी छात्रों को ध्यानपूर्वक पढाई करने एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विभिन्न सुझाव दियें गये । मा० श्री जसवंत सैनी, राज्य मंत्री, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास, उoप्रo सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए मन लगाकर पढनें जनपद एवं प्रदेश स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता एवं जनपद का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में समस्त मेधावी विद्यार्थी उनके अभिभावक, सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शोभा चौधरी, प्रधानाचार्या राजकीय कन्या इण्टर कालेज, सहारनपुर प्रति सेठ, अन्नु, स्वेता हरित, संजीव अग्निहोत्री, अतुल कुमार आदि उपस्थित रहें
रिपोर्ट -अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ