Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चे हिंदुस्तान का उज्जवल भविष्य होंगे -विधायक आशु मलिक

 बच्चे हिंदुस्तान का उज्जवल भविष्य होंगे -विधायक आशु मलिक

ग्राम चक हरेटी मैं  ए एन जूनियर हाई स्कूल में 74 वाह गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से बनाया गया सहारनपुर ' देहात विधायक आशु मलिक ने प्रभात वैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

स्कूल में ध्वजारोहण  के बाद विधायक आशु मलिक ने  संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हिंदुस्तान का उज्जवल  भविष्य होंगे जो आगे चलकर देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगे हिंदुस्तान की तरक्की मैं अपना योगदान देंगे  बच्चों को संविधान की अहमियत बताते हुए कहा कि हमें अपने संविधान की रक्षा करनी चाहिए क्योंकि यही वह संविधान है जो हमें बराबरी का हक देता है कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम वह देश भक्ति गीत लघु नाटिका नजम प्रस्तुत की इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल ज्ञानप्प सुलेमान ने बच्चों को गिफ्ट भेंट किए  कार्यक्रम में अब्दुल गफूर,, हैदर मुखिया मेहरबान अली ,मुस्तकीम ,नसीम अर्जुन पंडि ,नौशाद, नवाब अली, हुसैन, रागीब अली ,आरिफ मलिक मौजूद रहे


रिपोर्ट -अमान उल्ला खान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन، राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया मार्गदर्शन